Total Pageviews
Friday, 7 May 2010
आखिर अपने अंजाम तक पहुंचा कसाब
आखिर अपने अंजाम तक पहुँच गया कसाब। अदालत ने अज़मल आमिर कसाब को फांसी की सजा सुना दी। ये सबक उन लोगो के लिए जो भारत के प्रति साजिश रचते रहते है की भारत ने अब क्षमा दान देना बंद कर दिया है । कसाब के फांसी के सजा से उन बेगुनाओ व शहीदों के आत्मा को शांति मिलेगी जिन्होंने २६-११ के आंतकी हमले में अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। कसाब ने जो किया था ये दंड भी शायद उसके उस अमानविये कृतो के लिए कम है। कसाब जैसे हत्यारों को बिच चौराहे पर फांसी देनी चाहिए। अब तो भारत के तमान जनमानस को उस दिन का इंतजार है जब कसाब को उसके कर्मो के लिए सूली पर लटकाया जाएगा।
Subscribe to:
Posts (Atom)